अलवर न्यूज: जिले के नौगांवा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पति ने शराब के नशे में पत्नी के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता सविता, जो मूल रूप से झिरका फिरोजपुर की रहने वाली है की शादी चार साल पहले नौगांवा निवासी सचिन से हुई थी। सविता ने बताया कि गुरुवार रात पारिवारिक विवाद के दौरान उसकी जेठानी से कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर उसका पति सचिन, जो उस समय शराब के नशे में था
जेठानी से कहासुनी के बाद पति ने किया हमला
बुरी तरह भड़क उठा और उसके साथ मारपीट करने लगा। सविता का आरोप है कि पति ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि ससुर झम्नन और सास भी उसे लगातार प्रताड़ित करते हैं।
जब उसकी बहन दीपा उसे बचाने पहुंचती है तो उसके साथ भी मारपीट की जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सीकर में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का धरना 25वें दिन भी जारी
सीकर न्यूज: युवा संसद में गूंजा ‘योगी-योगी’, सीकर के सत्येंद्र ने जीता दिल
जोधपुर में शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, तीन बार फर्जी शादी करवाने का खुलासा
[…] […]