अलवर शहर की 200 फीट रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया। ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे एक नर्सिंगकर्मी की ट्रक से टकराकर मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
अलवर में सड़क हादसा, नर्सिंगकर्मी की मौत
जानकारी के मुताबिक, बंबोली गांव निवासी 26 वर्षीय योगेश जाट, अग्रेसन सर्किल के पास स्थित गीतांजलि अस्पताल में नर्सिंगकर्मी थे। शनिवार सुबह वे अस्पताल से घर लौट रहे थे। फ्रेंड्स गार्डन के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
ट्रक उनके ऊपर से निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे एक बेटा छोड़ गए हैं।
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अस्पतालकर्मी मौके पर जुट गए और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान पार्षद रिंकू खुदनपुरी ने कहा कि इस मार्ग पर 8 स्कूल होने के बावजूद यातायात व्यवस्था की अनदेखी की जा रही है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सुरक्षा उपाय लागू करने की मांग उठाई।
ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटने से एक की मौत, महिला और बच्चे का हाथ कटा
जोधपुर में तस्करी की कोशिश नाकाम, कार से मिला 30 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त