Wednesday, September 17, 2025
Homeक्राइमअलवर: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अफसर का बेटा ठगा, 27.5...

अलवर: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अफसर का बेटा ठगा, 27.5 लाख हड़पे

अलवर: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर एक सरकारी अफसर के बेटे से 27.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने अब अलवर के सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

रेलवे जॉब का लालच, लाखों की ठगी

पुलिस के बताया की पीड़ित दिल्ली में आर्मी के MTO (मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर) पद पर कार्यरत हैं। फरवरी माह में उनके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा कर दिल्ली तुगलक रोड निवासी अफजल और यूपी के जौनपुर निवासी योगेश कुमार ने संपर्क किया।

दोनों ने खुद को बड़े सैन्य अधिकारियों से जुड़े होने का दावा किया और कहा कि वे रेलवे समेत अन्य सरकारी विभागों में मनचाहे पद पर नियुक्ति करा सकते हैं। भरोसा दिलाने के लिए आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति के फर्जी दस्तावेज भी दिखाए।

किस्तों में वसूले 27.5 लाख रुपये

नौकरी की प्रक्रिया के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित को कई बार दिल्ली बुलाया और किस्तों में रकम वसूली। पीड़ित से फोन-पे के जरिए 20 लाख रुपये, बेटे के खाते से 4.5 लाख रुपये और तीन लाख रुपये नकद लिए गए। बाद में आरोपियों ने जॉइनिंग लेटर और पहचान पत्र भेजे, लेकिन संबंधित दफ्तर पहुंचने पर दस्तावेज फर्जी निकले।

धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़ित ने रकम लौटाने की मांग की, जिस पर आरोपियों ने आश्वासन दिया, लेकिन बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी और जालसाजी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान: डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर गिरफ्तार, पाकिस्तानी कर्नल से करता था बात

करौली में तेज रफ्तार ट्रॉले ने महिला डॉक्टर को कुचल दिया

अलवर: मजदूर लेने गया था, लौटते समय हादसे का शिकार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!