उदयपुर जिले के सायरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार युवकों ने नॉनवेज खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग दुकानदार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पैसे पूरे न होने पर सामान देने से इंकार करना दुकानदार को भारी पड़ गया।
मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप
सायरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 60 वर्षीय नानूराम खटीक अपने घर के बाहर नॉनवेज की छोटी सी दुकान चलाते थे। बुधवार रात करीब 10.30 बजे चार युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और नॉनवेज मांगा। जब नानूराम ने पूरे पैसे मांगे, तो युवकों के साथ बहस शुरू हो गई।
परिजनों को किया कमरे में बंद
पैसे कम होने पर जब उन्होंने सामान देने से इनकार किया, तो चारों हमलावर आगबबूला हो गए और नानूराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने दुकान मालिक के परिजनों को घर के अंदर बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी, जिससे कोई बाहर न आ सके।
झगड़े के बाद हमलावर नानूराम को अधमरी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। परिवार जब बाहर निकला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नानूराम को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को एमबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
समाज में फैला आक्रोश
सायरा थाने के सीआई किशोर सिंह के अनुसार, हमलावरों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। घटना के बाद गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में समाज के लोग मॉर्च्यूरी के बाहर जुट गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर: पत्नी ने चाकू चलाया; पति की गई जान, देवर भी घायल
जोधपुर: महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरि ने कहा- जिनका भाई नहीं, वे हनुमानजी को बांधें राखी
जयपुर में मिर्च पाउडर से हमला कर लूटपाट, बुजुर्ग महिला बनी शिकार