Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानएक्सीडेंट के बाद राजसमंद विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी खतरे से बाहर, 4...

एक्सीडेंट के बाद राजसमंद विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी खतरे से बाहर, 4 युवक हिरासत में

राजसमंद से विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी को गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आया है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उधर, पुलिस ने जिस गाड़ी से हादसा हुआ। उसमें सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाइवे पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे उदयपुर के अंबेरी के पास यह हादसा हुआ। यहाँ चिरवा टनल की ओर जाने वाली सड़क पर एक कट है। इसी कट से गुजरात नंबर की ट्यूवी (TUV) गाड़ी जिसमें इमरान, उस्मान, सागर लोहार और मोहम्मद सवार थे, ने अचानक मोड़ लिया। उसी दौरान राजसमंद से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर उदयपुर लौट रही विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी की गाड़ी से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

विधायक की गाड़ी में उनका पीए और ड्राइवर भी मौजूद थे। तीनों को चोटें आईं। तुरंत उन्हें उदयपुर के गीतांजली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ विधायक की पसलियों में फ्रैक्चर होने के कारण गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया। डॉक्टरों का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर हैं और आज (शनिवार) उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

हादसे के बाद ट्यूवी (TUV) गाड़ी में सवार चारों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पता चला है कि वे उदयपुर से नाथद्वारा की ओर जा रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!