Wednesday, September 17, 2025
Homeराजनीतिएसआई भर्ती रद्द की खुशी में नाचे हनुमान बेनीवाल, बोले - भाजपा...

एसआई भर्ती रद्द की खुशी में नाचे हनुमान बेनीवाल, बोले – भाजपा की घमंडी सरकार को करारा झटका

एसआई भर्ती रद्द होने की खुशी में हनुमान बेनीवाल ने नागौर स्थित अपने आवास पर समर्थकों के साथ उत्साहपूर्वक डांस किया।

Spotnow news: हनुमान बेनीवाल बोले-  माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस उप निरीक्षक (S.I.) भर्ती 2021 को रद्द करने का निर्णय स्वागत योग्य है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार इस मामले को लेकर संघर्ष कर रही है। चार माह से अधिक समय तक हमारा धरना इस मांग को लेकर जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर जारी रहा।

बेनीवाल बोले-

आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की घमंडी सरकार को करारा झटका माननीय उच्च न्यायालय ने दिया है।

प्रदेश के लाखों मेहनतकश युवाओं के हितों के संरक्षण की बात हम सड़क से सदन तक करते आए है और भविष्य में भी करते रहेंगे।

पूर्ववती सरकार के समय सत्ता के संरक्षण में पेपर लीक का जो खेल राजस्थान में हुआ, उस खेल को खेलने वाले ऐसे लोग जो पर्दे के पीछे बैठे थे उन पर कार्यवाही करने के स्थान पर वर्तमान भाजपा सरकार ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया और S.I. भर्ती को रद्द नहीं करवाने का तर्क देकर भाजपा ने यह साबित कर दिया था कि वो भी अब कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर है और राजस्थान के युवाओं के भविष्य को लेकर उन्हें कोई परवाह नहीं है।

यह बयान हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर जारी किया है। बीजेपी से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का भी बयान आया है। हालांकि अभी तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भर्ती रद्द होने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पूरी खबर  – 

राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को साल 2021 में आयोजित सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया। इस भर्ती के लिए कुल 859 पदों पर एग्जाम हुआ था। पेपर लीक मामले में कई ट्रेनी एसआई भी पकड़े गए थे।

जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने 14 अगस्त को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से सच की जीत हुई है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ था और उनकी जानकारी के अनुसार 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने अनैतिक तरीके से परीक्षा पास की थी।

याचिकाकर्ता के वकील हरेंद्र नील ने बताया कि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि परीक्षा में व्यापक नकल हुई थी और इसमें RPSC के सदस्य भी शामिल थे। कोर्ट ने 2021 की भर्ती के पदों को नई भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत कुल 897 पद नई भर्ती में जोड़े….राजस्थान हाईकोर्ट ने 2021 की एसआई भर्ती रद्द की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!