कोटा: सांगोद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा सड़क पर अचानक आए एक पशु को बचाने के प्रयास में हुआ।
पशु को बचाने में हुई बाइकों की जोरदार टक्कर
पुलिस के बताया कि, शनिवार शाम धनराज अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सांगोद की ओर जा रहा था। इस दौरान सड़क पर अचानक एक पशु आ गया। उसे बचाने के दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि धनराज की मौके पर ही मौत हो गई।
धनराज की मौके पर, मोनू की अस्पताल में मौत
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार मोनू गोचर (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। मोनू अपनी बहन के गांव से राखी बंधवाकर लौट रहा था। उसे और अन्य घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान मोनू की भी मौत हो गई।
सांगोद थाना प्रभारी एएसआई गोपाल प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में घायल रामस्वरूप बैरवा और कमल बैरवा का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नागौर में ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत से हाईवे पर जाम
ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस पलटने से एक की मौत, महिला और बच्चे का हाथ कटा