जयपुर में परिजनों की डांट से नाराज़ होकर घर से निकली 10वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने 30 किलोमीटर दूर से सुरक्षित बरामद किया। तेज़ी से की गई कार्रवाई में पुलिस ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालते हुए छात्रा का लोकेशन ट्रेस किया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले
डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी एक व्यक्ति ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने कई टीमें गठित कीं और तकनीकी मदद के साथ तलाश शुरू की।
जगतपुरा से बरामद हुई लापता छात्रा
पुलिस टीम ने जयसिंहपुरा खोर से लेकर जमवारामगढ़, आंधी, सैथल, दौसा, बस्सी और कानोता तक के CCTV कैमरों की जांच की। लगातार पीछा करते हुए टीम आखिरकार जगतपुरा पहुंची और छात्रा को सुरक्षित ढूंढ निकाला।
परिजनों की डांट से नाराज़ होकर छोड़ा घर
शिकायत के मुताबिक, बुधवार दोपहर किसी बात पर परिजनों ने छात्रा को डांटा था जिसके बाद वह बिना बताए घर से निकल गई। जब घर के लोगों ने तलाश की तो वह कहीं नहीं मिली। रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से छात्रा महज कुछ घंटों में मिल गई और उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
राजस्थान: डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर गिरफ्तार, पाकिस्तानी कर्नल से करता था बात
अलवर: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अफसर का बेटा ठगा, 27.5 लाख हड़पे