जैसलमेर जिले में भारतमाला हाईवे के दो टोल नाकों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
सफेद बोलेरो में आए बदमाश, टोल मांगने पर भड़के
रामगढ़ थाना क्षेत्र में यह वारदात शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, 2 अगस्त से जैसलमेर से तनोट के बीच तीन नए टोल नाके (रामगढ़, लाणेला और पारेवर गांव) शुरू हुए थे। इनमें से लाणेला और पारेवर गांव के टोल प्लाज़ा पर बदमाशों ने हमला किया।
चेहरे ढके हुए, CCTV फुटेज से पहचान की कोशिश
लाणेला टोल कर्मचारियों के मुताबिक, रात को सफेद बोलेरो कैंपर में आए लोगों से जब टोल शुल्क मांगा गया, तो वे नाराज़ होकर गाली-गलौज करने लगे और तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद करीब 15 किमी दूर पारेवर गांव के टोल प्लाज़ा पर भी उन्होंने इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया और दो कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
हमलावर अपने चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे। रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि टोल कंपनी की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। टीम शुक्रवार रात से ही सक्रिय हो गई थी।
बाड़मेर: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने खेजड़ी को राखी बांधकर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
कोटा में बड़े भाई के न मिलने पर छोटे भाई को बनाया निशाना, लोहे के पाइप और सरियों से हमला