जोधपुर के बोरुंदा थाना इलाके के रावनियाना गांव में एक युवक ने अपने ससुराल पक्ष पर फायरिंग कर दी। इस घटना में युवक की सास लीलादेवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
आटा-साटा के चलते हुआ विवाद-
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पूरी घटना आटा-साटा के संबंध से जुड़ी थी। रामदीन जलवानिया, जो मेलावास का निवासी है, और उसकी बहन का रिश्ता खंगाला ढाणियां क्षेत्र के एक परिवार में आटा-साटा के तहत तय हुआ था।
रामदीन की बहन उस परिवार की बहू बनी, जबकि उस परिवार की बेटी का रिश्ता रामदीन के साथ तय हुआ था। लेकिन उस परिवार ने अपनी बेटी रामदीन के घर भेजने से इनकार कर दिया था। जबकि रामदीन के परिवार ने अपनी बेटी ससुराल भेज दी थी। इस वजह से दोनों परिवारों में कई दिनों से विवाद चल रहा था।
फायरिंग के बाद आरोपी फरार-
रविवार रात रामदीन अपने ससुराल पहुंचा और विवाद के दौरान गुस्से में आकर उसने फायरिंग कर दी। गोली उसकी सास लीलादेवी को लगी, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की खोज में आसपास के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस की कार्रवाई जारी-
बोरुंदा थाना प्रभारी सुरतानसिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं और परिवारों में शांति बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं।
जोधपुर न्यूज: गंभीर हालत में आसाराम, हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ाई
जोधपुर में तस्करी की कोशिश नाकाम, कार से मिला 30 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त