जोधपुर के पुराने हाईकोर्ट परिसर में स्थित एनडीपीएस कोर्ट संख्या-1 के विशिष्ट न्यायाधीश मधुसूदन मिश्रा के चैम्बर की छत सोमवार सुबह गिर गई। सुबह स्टाफ ने जैसे ही कोर्ट रूम और चैम्बर खोला, तो अंदर भारी क्षति का पता चला। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन चैम्बर में रखा अधिकांश फर्नीचर, शीशे और अन्य सामान गंभीर रूप से टूट-फूट का शिकार हो गया।
फर्नीचर और उपकरण हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त-
घटना स्थल पर फर्नीचर जैसे टी-टेबल का शीशा टूट चुका था। छत के साथ लगी फॉल्स सीलिंग भी गिर चुकी थी, जिसमें भारी सीमेंट-बजरी के बड़े टुकड़े भी शामिल थे। फॉल्स सीलिंग से जुड़ी लाइटें भी टूटकर जमीन पर बिखरी मिलीं। इससे पता चलता है कि छत की स्थिति काफी कमजोर थी।
मरम्मत के लिए तुरंत शुरू हुआ काम-
घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और संबंधित विभाग को भी अवगत कराया गया। कुछ ही देर में मरम्मत टीम पहुंच गई और रिपेयर का कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल, कोर्ट रूम और चैम्बर का सारा सामान बाहर निकाल कर मरम्मत की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द कार्य पुनः सुचारु रूप से चल सके।
अवकाश के दौरान हुआ हादसा, परिसर की अन्य बिल्डिंग्स की जांच भी शुरू-
मौजूदा घटनाक्रम से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार, 8 अगस्त के अंतिम कार्य दिवस के बाद शनिवार और रविवार के अवकाश के दौरान हुआ होगा। मौके पर निरीक्षण के दौरान पता चला कि छत का प्लास्टर पूरी तरह खराब हो चुका था और छत काफी कमजोर स्थिति में थी। इसके चलते पुराने हाईकोर्ट परिसर की अन्य इमारतों की भी जांच करवाई जा रही है ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
जोधपुर में 20 दिन की नौकरी, 40 मिनट में 55 लाख की चोरी
जोधपुर में आटा-साटा विवाद के बीच ससुराल वालो पर फायरिंग, सास घायल