धौलपुर में एक दर्दनाक हादसे में पुलिस विभाग ने अपने एक जवान को खो दिया। बिजली के करंट की चपेट में आने से कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर गिर पड़े कांस्टेबल, अस्पताल में मृत घोषित
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन में तैनात 42 वर्षीय कांस्टेबल जीवनराम पैदल ही ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन की ओर जा रहे थे। हरदेव नगर चौराहे के पास पहुंचने पर उन्होंने हाई मास्ट लाइट के एक पोल को सहारा लेने के लिए छुआ। बताया जाता है कि पोल में करंट दौड़ रहा था जिसके संपर्क में आते ही वे मौके पर गिर पड़े।
करंट लगने के कारणों की पुलिस जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पास मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में जीवनराम को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया गया।
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और करंट लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक जीवनराम वर्ष 2006 में धौलपुर पुलिस में भर्ती हुए थे और वर्तमान में परिवार के साथ पुलिस लाइन परिसर में रह रहे थे। वे मूल रूप से सीकर जिले के दातारामगढ़ उपखंड के सुंदरपुर गांव के निवासी थे। हादसे के बाद उनके परिवार और पुलिस महकमे में गहरा शोक व्याप्त है।
कोटा में वैन-कार भिड़ंत, 11 स्कूली बच्चे घायल
सीकर: महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, लगाया वोट चोरी का आरोप