नागौर जिले के थांवला थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने किरों की ढाणी, सरहद रोहिसा इलाके से बजरी से लदा एक बिना नंबरी 12-चक्का डम्पर जब्त किया, साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।
थांवला थानाधिकारी विमला चौधरी के अनुसार – पुलिस टीम अवैध बजरी कारोबार पर रोकथाम के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान किरों की ढाणी, सरहद रोहिसा में एक संदिग्ध बिना नंबरी डम्पर आता दिखाई दिया। वाहन को रुकवाकर जांच की गई तो उसमें बजरी भरी मिली।
पूछताछ में चालक ने बजरी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पकड़े गए आरोपी की पहचान नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र के बाजियों की ढाणी निवासी 31 वर्षीय मूलाराम जाट पुत्र गणेशराम के रूप में हुई।
दस्तावेज़ न होने पर पुलिस ने मौके पर ही बजरी से भरे डम्पर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।