Thursday, September 18, 2025
Homeराजस्थानबाड़मेर टाउनशिप में अतिक्रमण पर नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से...

बाड़मेर टाउनशिप में अतिक्रमण पर नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से हटाया कब्जा

बाड़मेर में नगर परिषद की टाउनशिप कॉलोनी में हॉस्पिटल, पार्क व अन्य सुविधाओं के लिए छोड़े गए भूखंडों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था। सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को तोड़ दिया। साथ ही सरकारी संपत्ति का बोर्ड भी लगाया गया।

कॉलोनी का विकास और जमीन का आरक्षण-

टाउनशिप कॉलोनी को नगर परिषद ने वर्ष 2008-09 में विकसित कर बेचा था। उस समय अस्पताल, पार्क, स्कूल और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के लिए विशेष भूखंड आरक्षित किए गए थे। हाल के दिनों में इन भूखंडों पर अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ने लगी हैं।

स्थानीय लोगों ने दी थी सूचना-

कॉलोनी के पास स्थित सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य होते देख स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को जानकारी दी। टाउनशिप समिति के अध्यक्ष अमृतलाल धनदे ने बताया कि कल इस जगह पर पत्थर डाले गए थे और आज सुबह जेसीबी से काम चल रहा था। इस पर उन्होंने आयुक्त को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची।

60 फीट रोड पर भी कब्जा-

टीम ने पाया कि 60 फीट चौड़ी सड़क पर भी गेट लगाकर कब्जा किया गया था। अतिक्रमणकारियों ने पत्थर डालकर भूखंड घेरने की कोशिश की थी। मौके पर पहुंचे नगर परिषद के जमादार भगवान दास ने बताया कि एक नाम लक्ष्मण वडेरा का सामने आया है। जिसे दस्तावेजों के साथ नगर परिषद में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

कार्रवाई जारी-

नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाकर पत्थरों को हटवा दिया और सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगा दिया है। फिलहाल अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि आगे कानूनी कार्रवाई की जा सके।

बाड़मेर न्यूज़: अमीन खान की कांग्रेस में भव्य वापसी, मेवाराम जैन को नहीं मिली एंट्री

बाड़मेर के बालोतरा में होटल की आड़ में 12 हजार लीटर अवैध केमिकल बरामद, एक गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!