राजस्थान कांग्रेस द्वारा कथित वोट चोरी के आरोप आप सरकार और निर्वाचन आयोग पर लगाए जाने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान आया है। उन्होंने कहा कि “अगर हम वोट चोरी ही करते तो डोटासरा और अशोक गहलोत को नहीं हरा देते क्या?”
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। “अगर वोट चोरी करते तो गोविंद सिंह जैसे को नहीं हरा देते क्या हम? अशोक गहलोत को, टीकाराम जूली को नहीं हरा देते क्या? ऐसी बातें सोचना बेईमानी है, इनका कोई मायना नहीं है।
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव कैसे जीत गए? वोट चोरी करनी होती तो इन मठाधीशों को धराशाई नहीं कर देते क्या?”
उन्होंने कहा कि इस देश के निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाना, देश के लोकतंत्र को बदनाम करने का षड्यंत्र है। “जो व्यक्ति ऐसी बातें करता है, वह देशभक्त नागरिक नहीं है।”
बता दें कि कल पीसीसी कार्यालय से शहीद स्मारक तक जयपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सरकार के खिलाफ वोट चोरी का आरोप लगाते हुए पैदल मार्च निकाला था और तीखी बयानबाज़ी की थी। — राजस्थान कांग्रेस पैदल मार्च: डोटासरा बोले- वोट चोरी से सत्ता में आए मोदी, गहलोत बोले- 60 लाख वोट काटे