Wednesday, September 17, 2025
Homeक्राइमभीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; बाइक चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; बाइक चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद

भीलवाड़ा शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

आरोपी की निशानदेही पर 11 बाइक बरामद

प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी शंभुलाल लोहार को दबोचा। पूछताछ में उसने कई जगहों से बाइक चुराने की बात स्वीकार की। उसके निशानदेही पर पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई 11 बाइकें बरामद कीं।

आरोपी ने अपने साथी रवि नायक का नाम भी बताया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त को मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने बच्चे को स्कूल हैप्पी डेज से लेने गया था।

बाहर बाइक खड़ी कर वह स्कूल के अंदर गया, लेकिन लौटने पर बाइक वहां से गायब थी। इस पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और रूट चार्ट तैयार किया। इसी आधार पर आरोपी तक पहुंचा गया।

लगातार बढ़ रही बाइक चोरी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

चोरी की वारदात का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया के साथ एएसआई रावत सिंह, कांस्टेबल नरेश, कुलदीप, बृजमोहन और आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सीकर न्यूज़: खाटूश्यामजी मंदिर में जन्माष्टमी पर भक्तों का उत्साह, बाबा श्याम का अनोखा फूलों से श्रृंगार

सड़क सुरक्षा के लिए सीकर पुलिस का विशेष अभियान जारी

कोटा में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग, पत्नी की मौत के बाद था परेशान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!