Tuesday, September 16, 2025
Homeराजनीतिराजस्थान में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस; जोधपुर में 15 बच्चे बीमार,...

राजस्थान में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस; जोधपुर में 15 बच्चे बीमार, सीएम का 10 लाख रोजगार का संकल्प

राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। जोधपुर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने न केवल विकास और रोजगार के बड़े लक्ष्य तय किए, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी दोहराया।

वहीं, अलग-अलग जिलों में आयोजित समारोहों के दौरान कई भावुक और अप्रत्याशित घटनाएं भी सामने आईं।

मुख्यमंत्री का रोजगार और विकास का ब्लूप्रिंट

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, जोधपुर में ध्वजारोहण के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अगले 5 वर्षों में सरकारी क्षेत्र में 4 लाख और निजी क्षेत्र में 6 लाख नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है। अब तक 75 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं जबकि 1 लाख 68 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में “जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट” नीति को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। सीएम ने कहा, “उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हों और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाएं, यही हमारा लक्ष्य है।” साथ ही उन्होंने नारे में नया जोड़ा—“जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, और अब जय अनुसंधान”।

जोधपुर में समारोह के दौरान 15 से ज्यादा बच्चे बीमार

समारोह के दौरान तेज गर्मी और उमस के चलते 15 से अधिक बच्चों को चक्कर और डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई। सभी को तुरंत एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी की हालत स्थिर है।

राज्यभर में स्वतंत्रता दिवस के भावुक पल

  • जयपुर: बड़ी चौपड़ पर पारंपरिक रूप से ध्वजारोहण का कार्य उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया।
  • अलवर: वन मंत्री संजय शर्मा के सामने वीरांगना गीता देवी समारोह के दौरान भावुक होकर रो पड़ीं।
  • दौसा: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक वीरांगना के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
  • कोटपूतली: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ध्वजारोहण किया।
  • कोटा: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराया।

प्रशासन ने बढ़ाई चिकित्सा और पेयजल व्यवस्था

जोधपुर में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने समारोह स्थलों पर चिकित्सा सुविधाएं और पेयजल की व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। 

जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

जयपुर में उत्तर प्रदेश की युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने तोड़ा शादी का वादा

सीकर: महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, लगाया वोट चोरी का आरोप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!