Tuesday, October 7, 2025
Homeक्राइमसीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: ₹1 लाख रिश्वत लेते दलाल व...

सीकर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: ₹1 लाख रिश्वत लेते दलाल व AAO गिरफ्तार, AEN खुमाराम फरार

सीकर में आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर ग्रामीण टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के एक भ्रष्टाचार प्रकरण का भंडाफोड़ किया।

इस कार्रवाई में एईएन (AEN) के लिए रिश्वत ले रहे उसके करीबी दलाल और कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी (AAO) को रंगेहाथ दबोच लिया गया। हालांकि मुख्य आरोपी AEN मौके से बचकर निकल गया, जिसकी तलाश अब तेज कर दी गई है।

एसीबी के एडिशनल एसपी सुनील सिहाग के अनुसार –

एक परिवादी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी फर्म ने सीकर के देवास गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरे बनवाने का कार्य पूरा किया, लेकिन 27 लाख रुपये की बकाया राशि पास करने के लिए अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता (AEN) खुमाराम ने 60 हजार रुपये और कार्यालय के AAO रामचंद्र ने 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

ई-मित्र संचालक कमल कुमार कुमावत।

जाल बिछाकर कार्रवाई

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया। बुधवार को कार्रवाई के दौरान एईएन खुमाराम का करीबी और निजी ई-मित्र संचालक कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपये लेते हुए, और कार्यालय के AAO रामचंद्र को 40 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी AEN खुमाराम को कार्रवाई की भनक लग गई और वह फरार हो गया।

गिरफ्तार दलाल कमल कुमार कुमावत सीकर में ई-मित्र सेंटर संचालित करता है और विभागीय ऑनलाइन टेंडर संबंधी कार्य भी करता था। इसी वजह से उसका संपर्क AEN खुमाराम सहित अन्य अधिकारियों से था।

अगला कदम – एसीबी टीम अब फरार AEN खुमाराम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!