सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र में जमीन के झगड़े ने खून-खराबे का रूप ले लिया। एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से फरार होने के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
सीकर में जमीन विवाद में भाई ने किया हमला
थोई थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। ह्यूमन इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव के पास देखा गया है। टीम ने घेराबंदी कर 46 वर्षीय नंदराम मीणा पुत्र, निवासी रायसिंह की ढाणी को पकड़ लिया। वारदात में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली गई।
शिव मंदिर के पास हुई खूनखराबे की वारदात
जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त को राहुल कुमार मीणा किसी काम से चीपलाटा गए हुए थे। तभी नरेश नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि घर के बाहर शिव मंदिर के चबूतरे पर बैठे राहुल के पिता ओमप्रकाश पर उनके चाचा नंदराम ने तलवार से हमला कर दिया है।
राहुल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता को लहूलुहान और बेहोश हालत में पाया। उन्हें तुरंत थोई अस्पताल ले जाया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नंदराम आदतन शराब पीने का आदी है और अपने भाई ओमप्रकाश से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश में उसने हमला किया।
सीकर में रैवासा धाम पर श्री सियपिय मिलन समारोह का शुभारंभ, संत-महंतों का जमावड़ा
राजस्थान: आरटीई नीति में बदलाव; अब सिर्फ पीपी-3 और कक्षा 1 में मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
राजस्थान: 74 लाख किसानों की आय में बढ़ोतरी, अब मिलेगा सालाना 12 हजार रुपए