जयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को जयपुर पहुंचे। खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद उन्होंने स्टेशन परिसर और रेल कोच रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि गांधीनगर और खातीपुरा रेलवे स्टेशन के नामों में जयपुर जोड़ा जाएगा, ताकि यात्रियों को भ्रम न हो। उन्होंने कहा कि गांधीनगर स्टेशन का नाम जयपुर गांधीनगर और खातीपुरा का नाम जयपुर खातीपुरा किया जा सकता है।
रेल मंत्री ने नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से नामकरण पर सुझाव देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती के सहयोग से 5000 युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जयपुर में रेलवे और स्टार्टअप सेक्टर को जोड़ने के लिए एक इंटीग्रेशन सेंटर भी बनाया जाएगा।
रेलवे विस्तार और नई ट्रेनें
वैष्णव ने बताया कि जयपुर में एक बड़ी मेंटेनेंस फैसिलिटी विकसित होगी, जहां एक साथ 12 से 18 ट्रेनों का रखरखाव संभव होगा। इससे वंदे भारत सहित नई ट्रेनों की शुरुआत आसान होगी। उन्होंने कहा कि जोधपुर–दिल्ली और बीकानेर–दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेनों की तैयारी चल रही है, जबकि जैसलमेर के लिए दिल्ली से ओवरनाइट ट्रेन चलाने पर भी विचार हो रहा है।
फाटक मुक्त शहरों की दिशा में कदम
रेल मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री के लिए कार्गो और मल्टीपरपज टर्मिनल्स विकसित किए जाएंगे। राजस्थान के बड़े शहरों को फाटक मुक्त बनाने और रेलवे ट्रैक पर फेंसिंग बढ़ाने की योजना पर काम हो रहा है। अगले दो–तीन महीनों में इसका पूरा खाका तैयार किया जाएगा।