Tuesday, October 7, 2025
Homeक्राइमराजस्थान: धौलपुर नगर परिषद में 3 लाख की रिश्वत लेते एईएन सहित...

राजस्थान: धौलपुर नगर परिषद में 3 लाख की रिश्वत लेते एईएन सहित 5 को किया गिरफ्तार, कमिश्नर को पूछताछ के बाद छोड़ा

राजस्थान न्यूज: धौलपुर नगर परिषद में रिश्वत के बड़े खेल का भंडाफोड़ एसीबी की टीम ने किया है। बताया जा रहा है कि करीब 13 लाख रुपए का भुगतान करने के लिए कमिश्नर सहित 3 लोगों ने करीब 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

वहीं 3 लोगों ने रिश्वत के रुपए लेने में भूमिका निभाई। जब रिश्वत के रुपए लिए जा रहे थे, एसीबी ने दबिश दे दी।

दरअसल, नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा का कहना है कि नगर परिषद में नीचे से लेकर ऊपर तक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

ऐसे में एक शिकायत एसीबी को भी मिली। बताया गया कि साल 2024 में नगर परिषद में एक ठेकेदार ने अपनी अर्धांगिनी को एक ठेका दिलवाया था। अब काम पूरा हुआ लेकिन नगर परिषद में बकाया रुपए अधिकारियों ने अटका रखे थे। इसके बाद एक डील हुई – ठेकेदार को बकाया राशि मिल जाएगी लेकिन कमिश्नर अशोक शर्मा को 2 लाख, एईएन प्रिया झा 60 हजार, और कैशियर भरत 50 हजार देने होंगे।

कल गुरुवार को दोपहर के समय रिश्वत देने का तय हुआ, इस पर कमिश्नर की तरफ से 2 लाख की रिश्वत उसके ड्राइवर देवेंद्र और बाबू नीरज ने ली। वहीं, एईएन के लिए संविदाकर्मी हरेंद्र ने 60 हजार की रिश्वत ली। इसके बाद एएसपी एसीबी अमित सिंह के निर्देशन में टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

कमिश्नर को एसीबी ने पूछताछ के बाद छोड़ा

गिरफ्तारी के बाद गुरुवार दोपहर 3 बजे से लेकर रात 3 बजे तक पूछताछ की गई। फिर कमिश्नर अशोक शर्मा को छोड़ दिया गया। बाकी सभी आरोपियों को निहालगंज थाने में रखा गया है। आज शुक्रवार को उन्हें भरतपुर कोर्ट में पेश करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!