जयपुर के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को एक बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे बस में आग लग गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 मजदूर झुलस गए।
जानकारी के अनुसार – बस में कई गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें आग लगने के बाद विस्फोट हुआ। बस मजदूरों को टोडी स्थित ईंट भट्टे पर ले जा रही थी। हादसे के समय बस मनोहरपुर इलाके में थी, जो जयपुर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।
बस हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में टीम को अलर्ट रखा गया। जिला कलक्टर जितेंद्र सोनी मौके पर पहुंचे। जिला पुलिस की विशेष टीम और सिविल डिफेंस की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर रवाना की गई।


