Monday, October 27, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान: निलंबित पटवारी ने BJP MLA से पूछा- आपने करवाया सस्पेंड? विधायक...

राजस्थान: निलंबित पटवारी ने BJP MLA से पूछा- आपने करवाया सस्पेंड? विधायक बोले- मोदी ने करवाया…

राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक जीवाराम चौधरी और चितलवाना जानवी के निलंबित पटवारी रमेश बुडानिया के बीच की बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।

इसमें रमेश बुडानिया विधायक से पूछते हैं कि उनका नाम उन्हें निलंबित करवाने में क्यों आ रहा है। दोनों के बीच यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

अब जानिए दोनों के बीच की बातचीत –

रमेश बुडानिया (निलंबित पटवारी): वेरी गुड मॉर्निंग, वेरी गुड मॉर्निंग।
पटवारी जानवी, रमेश बुडानिया बोलूँ साहब।

रमेश बुडानिया (पटवारी): साहब, मेरा सस्पेंड आपने करवाया है क्या या किसी और ने करवाया है?

जीवाराम चौधरी (MLA): काहे का सस्पेंड भाई?

रमेश बुडानिया (पटवारी): मैं सस्पेंड हो गया हूँ साहब।

जीवाराम चौधरी (MLA): क्यों सस्पेंड हो गए?

रमेश बुडानिया (पटवारी): पता नहीं मतलब कोई बता नहीं रहा। अधिकारी लोग बोल रहे हैं मेरे को की हमारी तरफ से कोई शिकायत नहीं है पटवारी जी। गाँव बोल रहा है कि हमारी तरफ से भी कोई शिकायत नहीं है। लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि एम.एल.ए. साहब ने आपको करवाया, तो मैं एम.एल.ए. साहब से बात कर लेता हूँ मेरे से क्या खता हुई जो एम.एल.ए. साहब का इतना बड़ा एक्शन हुआ।

जीवाराम चौधरी (MLA): वह गाँव वाले जानें, आप जानो भई मैं एम.एल.ए. हूँ, ध्यान नहीं रखता ग्रामसेवक और पटवारियों का, यार।

रमेश बुडानिया (पटवारी): नहीं साहब, आप सही हो, लेकिन यहाँ के लोग कह रहे हैं कि जगता राम के कहने से एम.एल.ए. साहब ने आपको सस्पेंड करवाया है। मैं पूछ लेता हूँ। अगर करवाया है तो मैं चला जाऊँगा, कोई बड़ी बात नहीं। अगर नहीं करवाया है, तो फिर मैं यहीं रहूँगा।

जीवाराम चौधरी (MLA): वह आप जानो आपका काम जाने, हम ध्यान नहीं रखते ऐसी छोटी-मोटी बातों का। हमारे पास तो कोई शिकायत आवे तो हम तो उससे बात करके बोल देते हैं, भईया तेरी यह व्यवस्था है, देख ले नहीं है तो फिर जो है रास्ता सम्भालो।

रमेश बुडानिया (पटवारी): समझता हूँ, मैं तो बाहर का आदमी हूँ साहब, चूरू का रहने वाला हूँ। आप मेरे से मतलब क्या चाहते हो? आपका कहा हुआ काम मैंने 100% किया है और कर भी दूँगा। अलग बात है। लेकिन लोग कह रहे हैं कि एम.एल.ए. साहब ने आपको सस्पेंड करवाया है।

जीवाराम चौधरी (MLA): लोग तो कह देंगे कि नरेंद्र मोदी ने कराया तो मोदी जी को ओळमा दो।

रमेश बुडानिया (पटवारी): देखो, मोदी तक मेरी पहुँच नहीं है साहब, आप तक पहुँच है इसलिए पूछ लिया। गलती हो तो माफ करना।

जीवाराम चौधरी (MLA): नहीं भाई। गलती भगवान से माफी माँगो। मैं कौन होता हूँ माफी देने वाला, यार। ईश्वर है, हम तो सब उसके बन्दे हैं। मनुष्य जन्म आया, मनुष्य बन के अपना जीवन जी ले, तो बहुत है भाई।

रमेश बुडानिया (पटवारी): बिल्कुल साहब, लेकिन मैं यह कह रहा हूँ कि भई आपने तो नहीं करवाया? प्लीज, मैं फौजी आदमी हूँ साहब, सच बोलना। करवाया है तो मैं निकल जाऊँगा।

जीवाराम चौधरी (MLA): मैं काई के लिए, किसी को क्यों करवाऊँ? आप अपनी कार्यप्रणाली से देखो न, कहीं न कहीं आपकी मिस्टेक हुई होगी, गलती हुई होगी, तो वो गाँव वाले जानें और सरपंच जानें और आप जानो। पटवारी सरपंच पंचायत में काम करता है कि एम.एल.ए. के यहाँ काम करता है?

रमेश बुडानिया (पटवारी): भई नाम आपका आ रहा है साहब, इसलिए मैंने पूछ लिया।

जीवाराम चौधरी (MLA): मेरा नाम तो कुछ भी करेंगे तो मेरा ही नाम आएगा।

रमेश बुडानिया (पटवारी): हाँ, यह भी सही बात है।

जीवाराम चौधरी (MLA): तो क्या हो गया? नरेंद्र मोदी ने मेरी टिकट काट दी, नरेंद्र मोदी को ओळमा दूँ क्या मैं?

रमेश बुडानिया (पटवारी): नहीं, टिकट आपको भगवान करे आपको अगली बार टिकट मिलेगी।

जीवाराम चौधरी (MLA): हाँ, तो जो होना था वह हो गया। अपना काम अपन करें, उनका काम वो करें, बात खत्म।

रमेश बुडानिया (पटवारी): हो गया, अबकी बार आपके मैं… इस एरिया की मैं गारंटी लेता हूँ।

जीवाराम चौधरी (MLA): पटवारी हो तो पटवारी बनकर काम करो न यार। फिर बादशाह बन के क्यों करते हो? पटवारी हो तो पटवारी बन के अपना काम करो और मस्त रहो। लोगों की दुआएँ लो, उल्टा।

जीवाराम चौधरी (MLA): किसी की बद्दुआएँ क्यों लेवे अपन?

Spotnow News चैनल वायरल कॉल रिकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!