जैसलमेर। मंगलवार दोपहर जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।
हादसे में 3 बच्चे और 4 महिलाएं समेत कुल 15 यात्री झुलस गए। आग और धुएं की लपटें आसमान की ओर उठती रहीं, जिससे राहगीरों और यात्रियों में हड़कंप मच गया।
बस में कुल 57 लोग सवार थे। बस अपने निर्धारित समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। थईयात गांव के पास, जो लगभग 20 किलोमीटर दूर था, अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और यात्रियों में डर का माहौल बन गया।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को भी सूचना दी। घायल यात्रियों को तीन एंबुलेंस की मदद से जैसलमेर के जवाहर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
आग लगने का कारण – आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि इसकी जांच जारी है और जल्द ही हादसे की वजह सामने आएगी।


