Wednesday, November 19, 2025
Homeराजस्थानजयपुर में एक और बड़ा हादसा, 11 की मौत; तेज रफ्तार डंपर...

जयपुर में एक और बड़ा हादसा, 11 की मौत; तेज रफ्तार डंपर ने वाहनों को मारी टक्कर

- Advertisement - Rangbaz T-shirts

जयपुर. शहर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 वाहन टक्कर मार दिए। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल और मृतक व्यक्तियों की मदद की।

घायलों और बचाव कार्य पर नजर
हादसे में घायल लोगों को तुरंत पास के एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। तीन घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है। मौके पर मौजूद नागरिकों ने मृतकों को ढकने के लिए अपने कपड़े और गमछों का इस्तेमाल किया।

हादसे का पूरा दृश्य
प्रारंभिक जांच में पता चला कि डंपर का ड्राइवर नशे में था। इसके चलते उसने रोड नंबर-14 से हाईवे पर चढ़ते समय कई वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कई मृतकों के अंग अलग हो गए और सड़क खून से लाल हो गई। डंपर की चपेट में आई कार और बाइक कई मीटर दूर तक बिखरी हुई थीं।

पुलिस और बचाव कार्य
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखा। ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया और डंपर को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फलोदी में दर्दनाक हादसा, 18 लोगों की मौत; कपिल मुनि आश्रम से लौट रहे थे श्रद्धालु

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!