Wednesday, November 12, 2025
Homeराजनीतिअंता उपचुनाव: डोटासरा बोले - राजस्थान के सबसे बड़े समाज से मैं...

अंता उपचुनाव: डोटासरा बोले – राजस्थान के सबसे बड़े समाज से मैं आता हूं, उसकी गाड़ी रोक ली

Rajasthan. अंता में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रमोद जैन भाया का काफिला और नरेश मीणा का काफिला आमने सामने हो गया था।

इस दौरान नरेश मीणा ने गोविंद सिंह डोटासरा के सामने गमछा लहराया, वहीं उनके समर्थक डोटासरा के काफिले की गाड़ियों पर भी चढ़ गए थे।

इस पर डोटासरा ने कहा कि “राजस्थान के सबसे बड़े एक समाज की बात कर रहा हूँ, जिससे मैं आता हूँ। अगर उसकी गाड़ी रोक सकते हैं… तो आपका क्या होगा, आप संभल करके चल जाना, आपका क्या होने वाला है।

जो लठ्ठ ले करके चुनाव प्रचार कर रहे हैं कि मैं देख लूँगा सबको, चुनाव तक चुप हूँ। अगर ऐसे लोगों के मनसूबे कामयाब हो गए, भारतीय जनता पार्टी अगर जीत गई उनके वोट कटने से तो यहाँ से शांति गायब हो जाएगी अशांति आ जाएगी।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!