Wednesday, November 12, 2025
Homeराजनीतिअंता उपचुनाव पर पायलट बोले - चुनाव बीजेपी-कांग्रेस की विचारधारा का, बाकी...

अंता उपचुनाव पर पायलट बोले – चुनाव बीजेपी-कांग्रेस की विचारधारा का, बाकी कोई भी लड़ सकता है चुनाव

अंता उपचुनाव: सचिन पायलट ने आज कोटा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अंता विधानसभा उपचुनाव और बिहार चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पूरी सरकार अंता चुनाव में लगी हुई है, लेकिन कांग्रेस इस क्षेत्र में पहले से ही मजबूत रही है और 14 नवंबर को कांग्रेस को अच्छे बहुमत से जीत मिलेगी।

सचिन पायलट बोले – 

“यह एक महत्वपूर्ण उपचुनाव है। यहां भाजपा के विधायक पर आरोप लगे थे और सदस्यता रद्द होने के बाद सीट खाली हुई। इस सरकार को अब 2 साल हो गए हैं। जनता ने इन दो सालों में बीजेपी सरकार का आंकलन कर लिया है। इस उपचुनाव में जनता सरकार की निष्क्रियता और नाकामी का भी आंकलन करेगी।”

पायलट ने कहा कि “वसुंधरा राजे का क्षेत्र भी यहां पड़ता है। हालांकि बीजेपी में आपसी खिंचाव इतना है कि उसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा।”

नरेश मीणा पर पायलट ने कहा कि “चुनाव दो विचारधाराओं का है – कांग्रेस और भाजपा। बाकी चुनाव लड़ने की सबको छूट है, लेकिन चुनाव अच्छे माहौल में होने चाहिए। लोकतांत्रिक मान्यताएं यह कहती हैं कि सबका सम्मान होना चाहिए। अंतिम निर्णय जनता का है।”

बिहार चुनाव पर पायलट ने कहा कि “बदलाव की सुगबुगाहट प्रत्येक जिले में है। महागठबंधन को प्रचंड बहुमत मिल रहा है। वहीं नीतीश कुमार का केवल चेहरा इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसा कि भाजपा हमेशा करती है।”

राजस्थान में एक्सीडेंट के मामले पर पायलट ने कहा कि “लगातार अनेक घटनाएं हो रही हैं—जयपुर, जोधपुर, फलोदी में इस तरह की घटनाएं कभी नहीं देखी गईं। इसमें सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं। कहीं न कहीं लापरवाही हो रही है। सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए और एक कमिटी बनानी चाहिए।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!