Wednesday, November 12, 2025
Homeदेशराहुल बोले- हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, ब्राजीलियन मॉडल ने भी...

राहुल बोले- हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी, ब्राजीलियन मॉडल ने भी वोट डाला? भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पलटवार

Press conference. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोटर लिस्ट गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोप लगाए।

राहुल ने दावा किया कि 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में नायाब सिंह सैनी की एक बाइट संदिग्ध थी। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर 2024 को चुनाव परिणाम से दो दिन पहले सैनी ने कहा था, ‘मैंने शुरू से यह कहा है कि भाजपा एकतरफा सरकार बना रही है। हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं। आप चिंता मत करिए।’ राहुल ने सवाल उठाया कि आखिर वो व्यवस्था क्या है और कहा कि यह व्यवस्था वोट चोरी की है।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर भी दिखाई और पूछा कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन लड़की का क्या काम है। उनका दावा था कि मॉडल ने 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुए और एक अन्य महिला ने एक विधानसभा में 100 बार वोट किया। हालांकि, मॉडल की तस्वीर फ्री स्टॉक प्लेटफॉर्म Unsplash पर पहले से मौजूद थी।

राहुल ने बिहार के जमुई से पांच लोगों को भी मंच पर बुलाया और बताया कि उनके वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए। उन्होंने दावा किया कि उनके गांव से करीब 300 लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह उनका भारतीय नागरिक का फर्ज है कि वह इस गड़बड़ी को उजागर कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का पलटवार:

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल ने जो प्रजेंटेशन दिया वह फर्जी था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ विदेशी महिलाओं के नाम का जिक्र किया जो संसद सत्र के दौरान विदेश चले जाते हैं। रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल विदेश से प्रेरणा लेकर लोगों का समय बर्बाद कर रहे हैं।

रिजिजू ने कहा कि “हम भी कई चुनाव हारे हैं, लेकिन कभी रोना-धोना नहीं किया। हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी। हमने हमेशा नतीजों का स्वागत किया। बिहार में कल चुनाव है। वे ध्यान भटकाने के लिए मुद्दा लेकर आ रहे हैं। राहुल बोलते हैं कि एटम बम फटने वाला है, उनका एटम बम कभी फटता क्यों नहीं है?”

उन्होंने आगे कहा कि SIR जो कर रहा है, वह वोटर शुद्धिकरण के लिए है और लोग इससे खुश हैं। वोटिंग के दौरान हर पार्टी का पोलिंग एजेंट होता है और अगर गड़बड़ी होती है तो पिटीशन देकर कोर्ट जा सकते हैं। रिजिजू ने कहा कि “राहुल लोकतंत्र को गाली देते हैं। हमने चुनाव हारने पर कभी लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाए। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!