Jaipur. जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा अमायरा पुत्री विजय कुमार की पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। इस घटना से अभिभावकों और शहरभर में गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल है।
जानकारी के अनुसार- घटना के समय छात्रा किसी तरह स्कूल की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई और वहां से नीचे झाड़ियों में गिर गई, जहां गिरते समय उसका सिर दीवार से टकरा गया। गिरने की आवाज़ सुनकर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और छात्रा को तुरंत पास के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान से बच्ची गिरी, वहां सीढ़ियों के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिनके फुटेज की जांच पुलिस कर रही है।
स्कूल में पुलिस और एफएसएल की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम स्कूल पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि छात्रा ऊपरी मंजिल तक कैसे पहुंची, जबकि स्कूल एक दस मंजिला इमारत में संचालित होता है।
शहर के एसीपी ने मौके पर पहुंचकर स्कूल प्रशासन से पूरी जानकारी ली और कहा कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जाएगी।
अभिभावक संघ ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
इस हादसे के बाद अभिभावक संघ ने स्कूल प्रबंधन पर सुरक्षा लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
अभिभावक संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि “यह बेहद दुखद घटना है। स्कूल प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है।”
फिलहाल पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक हुई या नहीं, इसकी जांच शुरू कर दी है।


