Rajasthan. विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर कहा कि यह सब कुछ ज्योतिषीय भविष्यवाणी का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि “हमारे यहां आग लग रही है, बसों में आग लग रही है, कारों में आग लग रही है।”
गर्ग ने जैसलमेर बस हादसे का जिक्र करते हुए बताया कि उसमें इमरजेंसी दरवाज़ा नहीं था और एक ही दरवाज़े के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाए। इसी तरह, सिणधरी के पास जली स्कॉर्पियो का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उसमें पाँच दरवाज़े होने के बावजूद अंदर के पाँच लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।
गर्ग ने कहा कि ये घटनाएँ भले ही संयोग लगें, लेकिन व्यक्तिगत रूप से वे ज्योतिष को एक विज्ञान मानते हैं और उस पर पूरा विश्वास रखते हैं।
उन्होंने बताया कि 2082 विक्रमी संवत की शुरुआत में जोधपुर सहित देशभर के ज्योतिषियों ने यह भविष्यवाणी की थी कि इस वर्ष हादसे, आग की घटनाएँ, युद्ध और प्राकृतिक आपदाएँ बढ़ेंगी, जिनसे जनहानि बड़े पैमाने पर होगी।
अंत में उन्होंने कहा कि यह वही भविष्यवाणी है जो अब सच होती नज़र आ रही है।


