Friday, November 1, 2024
HomeदेशSpotnow news: सेंसेक्स 663 पॉइंट्स गिरा, इंडसइंड बैंक शेयर में 19% की...

Spotnow news: सेंसेक्स 663 पॉइंट्स गिरा, इंडसइंड बैंक शेयर में 19% की गिरावट

Spotnow news: भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सामना किया। सेंसेक्स 663 अंक घटकर 79,399 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 260 अंक गिरकर 24,139 पर आ गया। आज के दिन 30 सेंसेक्स शेयरों में से 19 शेयरों ने नकारात्मक प्रदर्शन किया।

हालांकि कुछ कंपनियों के शेयरों ने सकारात्मक गति पकड़ी। ITC, सूर्य फार्मा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और एचयूएल ने 4% तक की बढ़त दिखाई।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM बोले- कांग्रेस पानी बंद कर देंगे, ज्योति मिर्धा ने कहा नेताजी अपनी लुगाई को चुनाव लड़ाने चले

बाजार की स्थिति

आज कुल 3857 ट्रेड किए गए शेयरों में से 101 ने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 202 ने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर को छुआ। बाजार की स्थिति पूरी तरह नकारात्मक रही, जिसमें केवल 606 शेयर हरे निशान में थे और 3146 शेयर लाल निशान में। लगभग 105 शेयर अपरिवर्तित रहे।

इंडेक्स प्रदर्शन

BSE मिडकैप इंडेक्स में 872.57 अंक की गिरावट आई, जबकि BSE स्मॉल कैप इंडेक्स 1343 अंक घटकर 52,300 पर आ गया। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं का इंडेक्स सबसे बड़ा नुकसानदायक रहा, जो 2300 अंक गिरकर 60,604 पर पहुंच गया। इसके बाद कैपिटल गुड्स और ऑटो इंडेक्स क्रमशः 2021 और 1554 अंक गिरे। सभी 19 BSE क्षेत्रीय इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: रिश्तेदार ने दंपति को घर बुलाकर किया पत्नी से रेप

प्रमुख शेयरों में गिरावट

– इंडसइंड बैंक:
शेयर 19% गिरकर 1026.85 रुपये पर आ गया, जो एक नया 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर है। इस दिन लगभग 15.06 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसमें कारोबार 163.52 करोड़ रुपये का रहा। निफ्टी पर भी यह शेयर 20% गिरकर 1026.30 रुपये पर पहुंच गया।

– महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M):
M&M का शेयर 4.93% गिरकर 2688.70 रुपये हो गया। इसके 0.72 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका कारोबार 19.70 करोड़ रुपये था। निफ्टी पर यह शेयर 4.90% गिरकर 2687.95 रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नगर निगम सभा में पार्षद बोले- 20-20 गायें उठा ले जाते है

– NTPC:
NTPC के शेयर 4% गिरकर 396.15 रुपये पर आ गए। लगभग 4.04 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसमें कारोबार 16.18 करोड़ रुपये का रहा। निफ्टी पर NTPC का शेयर 3.67% गिरकर 396.80 रुपये हो गया।

– L&T:
L&T का शेयर 4% गिरकर 3315 रुपये पर पहुंच गया। इस दिन लगभग 1 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका कारोबार 33.57 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: RPSC ने EO-RO पेपर में हुई नकल के चलते परीक्षा रद्द की

– अडानी पोर्ट्स:
अडानी पोर्ट्स का शेयर 3% गिरकर 1310 रुपये पर आ गया। इसके लगभग 0.47 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका कारोबार 6.21 करोड़ रुपये था।
– अडानी एंटरप्राइजेज:
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.17% गिरकर 2712.10 रुपये हो गया। इस दिन लगभग 9.57 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका कारोबार 263.07 करोड़ रुपये था।

– श्रीराम फाइनेंस:
श्रीराम फाइनेंस के शेयर 4.06% गिरकर 3113.30 रुपये हो गए। इसके लगभग 16.35 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसका कारोबार 515.71 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मां ने मासूम बेटियों की हत्या कर, आत्महत्या की कोशिश की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!