Spotnow news: अजमेर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल पर अपने साथी पुलिसकर्मियों से 10 से 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है।
पीड़ित कांस्टेबल ने इस मामले की शिकायत स्थानीय एसपी को दी जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शिक्षा मंत्री बोले- छात्रों को गौ माता पर आधारित फिल्में दिखाई जाएंगी
पीड़ित कांस्टेबल वीपी सिंह ने आरोप लगाया है कि- आरोपी कांस्टेबल पवन कुमार मीणा ने 10% ब्याज पर पैसे जमा कर प्रॉफिट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया। शुरुआत में पीड़ितों को कुछ समय तक प्रॉफिट दिया गया। लेकिन बाद में आरोपी की तरफ से प्रॉफिट आना बंद हो गया। जनवरी 2024 में मीणा विदेश यात्रा पर चला गया और बाद में आचार संहिता का बहाना बनाकर लोगों को टालने लगा।
पीड़ितों ने अपनी मेहनत की कमाई को लोन लेकर और जमीन गिरवी रखकर आरोपी को राशि दी थी। अब जब उन्होंने पैसे लौटाने की मांग की। तो आरोपी ने सुसाइड करने की धमकी दी। यह कांस्टेबल लोगों को डराने के लिए अपनी जेब में गोलियां रखता है और पैसे मांगने पर सुसाइड नोट लिखने की बात करता है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले- कांग्रेस में गौ हत्यारे शामिल हुए
पीड़ितों का कहना है कि जब उन्होंने कंपनी के बारे में सवाल उठाया तो आरोपी ने अधिकारियों को खरीदने की भी धमकी दी। इसके बाद आरोपी कांस्टेबल गैर हाजिर हो गया और कई राज्यों में घूमने लगा। जिसकी तस्वीरें उसने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अब देखना है कि क्या पीड़ितों को उनका हक मिलेगा या आरोपी अपनी चालाकियों से बचने में सफल रहेगा।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर: नए नियमों की जानकारी