Spotnow news: देशभर में अपनी धार्मिक शख्सियत से श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आगामी 6 से 10 नवंबर तक भीलवाड़ा में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन करेंगे। यह कथा हनुमान टेकरी मंदिर आश्रम द्वारा आयोजित की जा रही है। जिसमें पं. धीरेंद्र शास्त्री भक्तों को हनुमान जी के अद्भुत व शक्तिशाली रूपों से अवगत कराएंगे।
कथा का आयोजन 6 नवंबर से प्रारंभ होगा। और 8 नवंबर को पं. धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार भी सजेगा जिसमें लाखों भक्तों के जुटने की संभावना है। कथा स्थल पर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मीशो (Meesho) ऐप पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट बेचने पर बवाल
इस आयोजन से पूर्व मंगलवार को भीलवाड़ा में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 1008 महिलाएं कलश लेकर निकलीं। यह यात्रा दादीधाम से कथा स्थल तक निकली और पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर इस धार्मिक आयोजन का स्वागत किया।
श्रद्धालुओं के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था
भीलवाड़ा में इस कथा आयोजन के लिए 10 हजार भक्तों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है। हनुमान टेकरी मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही कथा स्थल के पास ही स्नान और पेयजल की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु पंडाल में ही रात्रि विश्राम कर सकते हैं, और भोजन के लिए हनुमान टेकरी मंदिर में जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शिक्षा मंत्री बोले- गोविंद सिंह डोटासरा बच्चों का सबसे बड़ा दुश्मन
विशाल पंडाल और बैठने की व्यवस्था
इस भव्य आयोजन के लिए एक विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है। जो 1 लाख 75 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस डोम में एक साथ एक लाख भक्तों के बैठने की व्यवस्था होगी। डोम के अंदर 40 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। ताकि दूर-दूर से आए भक्त भी कथा के हर पल को साफ-साफ देख सकें।
आयोजन स्थल पर खासतौर पर 7 खंड बनाए गए हैं। जिनमें संतों प्रशासनिक अधिकारियों और प्रेस कर्मियों के लिए एक खंड होगा, जबकि अन्य भक्तों के लिए राम-खंड, लक्ष्मण-खंड, भरत-खंड, शत्रुघ्न-खंड (पुरुषों के लिए) और रानी दुर्गावती-खंड, अहिल्या बाई होल्कर-खंड, जानकी-खंड, लक्ष्मीबाई-खंड (महिलाओं के लिए) बनाए गए हैं। इन खंडों में कुछ कुर्सियां होंगी जबकि बाकी भक्त गद्दों पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: करोड़ों के घोटाले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेश जोशी सहित 22 लोगों पर FIR दर्ज
प्रमुख अतिथि और विशेष आमंत्रण
कथा आयोजन में कई प्रमुख नेताओं और हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित कई अन्य प्रमुख नेता और समाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक अशोक कोठारी भी आयोजन में अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
1000 के ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती
कथा आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। और इस दौरान पुलिस ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखेगी। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में 50 से अधिक अधिकारी और 950 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की व्यवस्था भी कथा स्थल पर मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ाईं
अगर आप इस भव्य कथा का आनंद लेने ट्रेन से भीलवाड़ा आ रहे हैं। तो रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल लगभग 3.5 किमी दूर है। बस स्टैंड से यह दूरी 4 किमी है। दोनों जगहों से ऑटो और टैक्सी की सुविधा मिल जाती है। हवाई मार्ग से आने पर, नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर के डबोक में है। जो भीलवाड़ा से करीब 170 किमी दूर है। यहां से टैक्सी से 3-4 घंटे में भीलवाड़ा पहुंच सकते हैं।