Spotnow news: अजमेर के साइबर थाने में पुलिस ने 19 वर्षीय कासिफ मिर्जा को गिरफ्तार किया है, जो 11वीं कक्षा का छात्र है और सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिए लोगों से ठगी कर रहा था।
इस स्कीम के जरिए अब तक करीब 80 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। यह मामला सोमवार को सामने आया। जब पुलिस ने कासिफ को नसीराबाद से गिरफ्तार कर उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सेंसेक्स में 820.97 अंकों की गिरावट: जानें क्या हैं इसके मुख्य कारण
ठगी के पैसों से लग्जरी कारें खरीदी
कासिफ अपनी ठगी की रकम का बड़ा हिस्सा अपनी लग्जरी जीवनशैली पर खर्च कर चुका था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने ठगी के पैसों से महंगी कारें, ब्रांडेड कपड़े और लग्जरी होटलों में ठहरने पर 20 लाख रुपये तक खर्च कर दिए। कासिफ का यह व्यवहार इतना छिपा हुआ था कि स्कूल टीचर्स ने इसकी शिकायत उसके पिता से की थी, जब उन्होंने देखा कि वह महंगी कार में स्कूल आता था और उसे घर लौटने से पहले कहीं छिपा देता था।
लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिये ठगी
आरोपी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए लोगों को आकर्षित कर एक ‘लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट’ नामक स्कीम शुरू की थी। शुरुआत में 4,000 रुपये से स्कीम की शुरुआत की गई थी, जिसमें 24 से 28 दिन के अंदर निवेशित रकम को डबल करने का लालच दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में कासिफ लोगों को समय पर पैसा लौटाता था, ताकि वह दूसरों को भी झांसे में लाकर इस धोखाधड़ी में शामिल कर सके।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RRC नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 1791 पदों पर आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल्स
जैसे-जैसे अधिक लोग इस स्कीम में निवेश करने लगे कासिफ ने स्कीम के प्लान को बढ़ा दिया। और लोगों से अधिक पैसे की मांग की। इस बीच कई रिश्तेदार भी कासिफ के झांसे में आ गए। वर्तमान में एक निवेशक से एक लाख रुपये तक की रकम जमा करवाई जा रही थी।
पुलिस ने 5 बैंक अकाउंट सीज किए
पुलिस ने कासिफ के पांच अलग-अलग बैंक खातों की जांच की। जिसमें एक खाते में करीब 42 लाख रुपये का लेन-देन पाया गया है। अन्य खातों के लेन-देन की जांच भी जारी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक गिनने वाली मशीन भी बरामद की है। जो शायद ठगी के पैसों को गिनने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी।
कासिफ के पिता परवेज मिर्जा का कहना है कि उन्हें इस स्कीम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनके अनुसार कासिफ अपने दोस्तों के साथ यह सब कर रहा था और वे उसे मोहरा बना रहे हैं। परवेज मिर्जा ने यह भी बताया कि स्कूल के टीचर्स ने उन्हें बताया था कि कासिफ लग्जरी गाड़ी में स्कूल आता था। जिसके बाद उन्हें यह पता चला कि कासिफ अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसे कहीं छिपा देता था।
कासिफ की स्कीम: 3,999 जमा करोगे तो 6,199 मिलेंगे
पुलिस की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि कासिफ ने अपनी स्कीम के लिए अलग-अलग पैकेज बनाए थे। जिनमें निवेशकों से रकम जमा करने पर उन्हें अधिक पैसे लौटाने का वादा किया गया था। इस स्कीम में 3,999 रुपये से लेकर 1,99,999 रुपये तक के पैकेज थे। जिनमें निवेश करने पर कुछ सप्ताह के भीतर भारी लाभ का झांसा दिया गया था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: चाबी बनाने वाले ने की 20 लाख की चोरी, पीड़ित ने पीछा किया तो भाग निकला
– 3,999 रुपये में 4 सप्ताह में 6,199 रुपये लौटाए जाने का वादा।
– 9,999 रुपये में 6 सप्ताह में 15,499 रुपये मिलने का वादा।
– 19,999 रुपये में 8 सप्ताह में 29,999 रुपये।
– 99,999 रुपये में 13 सप्ताह में 1,39,999 रुपये।
– 1,99,999 रुपये में 16 सप्ताह में 2,79,999 रुपये का वादा किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने कासिफ से कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने के उसके तरीके की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे ऑपरेशन में और कितने लोग शामिल थे। कासिफ के पास से जो डिजिटल उपकरण और डाटा मिले हैं। उससे इस ठगी के नेटवर्क के बारे में और जानकारियां सामने आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर में पिता-पुत्र ने बेटी के ससुराल में की 24 लाख रुपये की चोरी