Spotnow news: सीकर जिले के गोकुलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जुराठड़ा गांव में पूर्व सरपंच कमलेश राव (32) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव देर रात करीब 700-800 मीटर दूर सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला था। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ दर्ज केस की कोर्ट करेगा जांच, परिवादी से मांगे सबूत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) तथा डॉग स्क्वायड की टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए तैनात किया। घटनास्थल से मिले सुरागों से यह मामला और भी रहस्यमय बनता जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और कई कोणों से मामले की पड़ताल की जा रही है।
चोटों के निशान और बाइक पर स्लिप के निशान
पूर्व सरपंच कमलेश राव के शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान मिले हैं। जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि उनकी हत्या भी हो सकती है। इसके अलावा, उनकी बाइक भी घटनास्थल के पास पाई गई, जिस पर स्लिप होने जैसे निशान थे। पुलिस फिलहाल बाइक की जांच कर रही है, और यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या यह दुर्घटना थी या फिर इसमें किसी प्रकार की साजिश थी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में 21 साल की युवती से रेप कर वीडियो वायरल की
कमलेश राव और सरपंच सरदार राव का परिवारिक विवाद
पूर्व सरपंच कमलेश राव के चचेरे भाई सरदार राव की 2017 में हत्या कर दी गई थी। सरदार राव की हत्या सुभाष बराल और लॉरेंस द्वारा की गई थी। जिनकी इस हत्या के पीछे पंचायत चुनाव के दौरान बढ़ते दबदबे के कारण जान पहचान और पारिवारिक विवाद का हाथ था। इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या कमलेश राव की मौत भी इसी पारिवारिक दुश्मनी का परिणाम है।
पुलिस की जांच
गोकुलपुरा पुलिस स्टेशन के SHO दिलीप सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की जांच चल रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, जो आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों से प्राप्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो भाइयों की मौत
हालांकि यह घटना संदेहास्पद है। लेकिन पुलिस ने किसी भी सूरत में मामले को हल्के में नहीं लिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कमलेश राव की मौत एक दुर्घटना थी या फिर इसमें किसी प्रकार की साजिश रची गई थी। पुलिस जल्द ही मामले की जांच पूरी कर सकती है और इस रहस्यमय मौत के कारणों का खुलासा कर सकती है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: गो-तस्कर नाजिम की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार