Spotnow news: शादी समारोह के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। बाराती ने बदला लेने के लिए अपनी कार से दुल्हन पक्ष के 9 लोगों को कुचल दिया। यह घटना राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट इलाके में रविवार रात को हुई।
जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीणा भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत
दुल्हन के चचेरे भाई को बेल्टों से पीटा, फिर गाड़ी से कुचला
रविवार रात करीब 9:30 बजे दौसा जिले के लाडपुरा गांव में कैलाश मीणा की बेटी की शादी हो रही थी। बारात भगवतपुरा से आई थी। शादी के दौरान कुछ बाराती कार की छत और बोनट पर खड़े होकर पटाखे फोड़ रहे थे। इसी बीच दुल्हन का चचेरा भाई गोलू मीणा (22) घर लौटते हुए उनसे रास्ता मांगने लगा। पटाखे चला रहे बारातियों से जब गोलू ने साइड मांगी तो विवाद हो गया। आरोप है कि बारातियों ने गोलू के साथ बेल्ट से मारपीट की।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बेटे और बहू ने मिलकर मां को लाठी डंडों से पीटा, छाती पर पैर रखकर वीडियो बनाई
गोलू को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने के लिए दुल्हन पक्ष के लोग उसे गाड़ी में बैठा रहे थे। तभी बदले की भावना से भरे बाराती ने अपनी कार से दुल्हन पक्ष के लोगों को कुचल दिया। इस दौरान 9 लोग घायल हुए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर थी। घायलों को तुरंत दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जयपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान गोलू मीणा की मौत हो गई।
विधायक ने पहुंचाया घायलों को अस्पताल
लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने बताया कि जब मैं शादी समारोह में था, तो बाहर से चीखें सुनकर भागकर बाहर आया। मुझे घटना के बारे में जानकारी मिली और तुरंत अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: महिला की हॉस्पिटल गेट पर डिलीवरी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पुलिस की कार्रवाई, आरोपी की गिरफ़्तारी
घटना के बाद पुलिस ने कार मालिक महेंद्र मीणा को डिटेन किया है। जो नशे में था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस समय कार कौन चला रहा था। पुलिस ने कार और अन्य दो कारों को जब्त कर लिया है। जिनमें शराब की बोतलें और लाठी-डंडे भी मिले हैं। DSP दिलीप मीणा ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन कार मालिक से पूछताछ के दौरान वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है।
घायल सुरेश मीणा (दुल्हन का भाई) ने बताया कि विवाद के दौरान कुछ बारातियों ने बिना कारण ही बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी थी। सुरेश ने कोशिश की थी कि स्थिति को शांत किया जाए, लेकिन इसके बाद बारातियों ने गाड़ी चढ़ा दी। जब तक वह होश में आए, तब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था और पूरी घटना की जानकारी मिली।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर मामला दर्ज, सीआईडी-सीबी करेगी जांच
इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या शराब और नशे की हालत में शादी समारोहों में शामिल होना और उसमें आतिशबाजी फोड़ना कितना सुरक्षित और उचित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाराती अपनी कारों में शराब और अन्य हिंसक वस्तुएं लेकर आ रहे थे, जो घटना को और भी भयानक बना गया।