Spotnow news: दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। बीकानेर जिले के नोखा (पांचू थाना क्षेत्र) में रविवार रात को दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवक मौके पर ही दम तोड़ गए, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधायक की मौजूदगी में दुल्हे के दोस्त ने 9 लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, दुल्हन के भाई की मौत
जानकारी के अनुसार- यह हादसा रविवार रात करीब 9:30 बजे कक्कू गांव से लगभग 2 किलोमीटर पहले स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। घटना के वक्त दो सगे भाई प्रमोद (23) और राकेश (25) मेघवाल अपनी बाइक से नोखा से कक्कू अपने घर लौट रहे थे। दोनों नीट की तैयारी कर रहे थे और पढ़ाई में भी अच्छे थे।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार भादला निवासी मघाराम कुम्हार (45) जो नोखा में रहकर अपने घर का निर्माण कार्य देखने जा रहा था, ने तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाते हुए दोनों भाईयों से टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अशनीर ग्रोवर पर सलमान का वार, बोले- तुम दोगलापन नहीं करते
टक्कर के तुरंत बाद दोनों भाई प्रमोद और राकेश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मघाराम कुम्हार भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वह भी रास्ते में ही दम तोड़ गया। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचित किया। मृतकों के शवों को नोखा के जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया, जहां सोमवार सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया।
परिजनों ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
थानाधिकारी रामकेश मीणा के अनुसार मृतकों के चाचा चेनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने मघाराम कुम्हार पर तेज गति से बाइक चलाने और लापरवाही से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दोनों भाई नीट की तैयारी में बहुत मेहनत कर रहे थे और भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना देख रहे थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत
मृतकों में प्रमोद और राकेश मेघवाल दोनों सगे भाई थे। जबकि मघाराम कुम्हार भादला गांव में अपना घर बना रहा था। वह नोखा में रहकर घर का काम देख रहा था। मघाराम के तीन बेटियां और एक बेटा हैं। परिवार में इस हादसे के बाद शोक की लहर है और ग्रामीण भी इस दुखद घटना से सदमे में हैं।
पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाने की वजह से यह हादसा हुआ, और इस दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: महिला की हॉस्पिटल गेट पर डिलीवरी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल