Spotnow news: एक भयावह सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोगों की जान चली गई। पाली-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
जिससे दो महिलाओं, एक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र स्थित गाजनगढ़ टोल नाके के पास हुआ।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई और हथियारों की फोटो लगाकर रील बनाने वाली युवती गिरफ्तार
हादसा उस वक्त हुआ जब…
घायल अशोक कुमार को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था। अशोक कुमार जो हाल ही में जालोर जिले के वाडानया भादवी में सड़क हादसे का शिकार हुआ था। मरीज को जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया जा रहा था। एंबुलेंस में उसकी दो रिश्तेदार फगली देवी (45) और मोहनी देवी (42) सवार थीं, जो अशोक की भुआ और मौसी थीं।
बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ समय पहले सड़क पर अचानक मवेशी आ गए थे। जिससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई थी, लेकिन उसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने खड़ी एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई और हथियारों की फोटो लगाकर रील बनाने वाली युवती गिरफ्तार
हादसे में मोहनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की भी जान चली गई। एक अन्य घायल व्यक्ति की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, हालांकि उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
हादसे में घायल एंबुलेंस ड्राइवर को जोधपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन एक अन्य व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे घायलों का इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि मरीज के अन्य परिजन जो हादसे के समय एंबुलेंस के पास खड़े थे, बच गए।
हादसे के बाद पुलिस और हाईवे की एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भेजा। महिलाओं के शव को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है, जबकि ड्राइवर का शव जोधपुर भेजा गया है।
हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, डंपर सड़क से नीचे उतरने के बाद एंबुलेंस से टकराया, जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सड़क हादसे में दो सगे भाई सहित 3 की मौत, मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा