Spotnow news: राजस्थान के देवली-उनियारा क्षेत्र के समरावता में रात के समय हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। SDM थप्पड़कांड में मुख्य आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया।
अब इस मामले में विधायक सचिन पायलट का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बच्चों और महिलाओं पर रात के समय प्रशासन द्वारा हिंसा की गई, क्या यह ग्रामीण आतंकवाद है?
विधायक सचिन पायलट ने कहा कि- अगर कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो, किसी पर हमला करता है या हिंसा का सहारा लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करता है, तो मैं उसका समर्थन नहीं करता। यह सब बातें सरकार, प्रशासन और पुलिस पर भी लागू होती हैं। उन्होंने गांव में घुसकर रात के समय बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ मारपीट की। ग्रामीणों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। क्या ये लोग आतंकवादी थे जिनके साथ सरकार ने ऐसा व्यवहार किया?
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस बिश्नोई और हथियारों की फोटो लगाकर रील बनाने वाली युवती गिरफ्तार
पायलट बोले- हिंसा से किस पार्टी को फायदा
पायलट ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन के लोग भी हिंसा का प्रयोग करते हैं, तो उनकी भी जांच होनी चाहिए। पहले तो सरकार कह रही थी कि इस मामले की न्यायिक जांच होगी, लेकिन अब कह रही है कि संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। मुझे नहीं पता कि सरकार क्या चाहती है, लेकिन इस घटना ने सरकार का चेहरा सामने ला दिया है। यह घटना मतदान के दिन हुई, और यह हिंसा किस पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए रची गई, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर: मरीज के परिजनों सहित 4 की मौत
SDM थप्पड़कांड में हनुमान बेनीवाल का बयान
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि- यह जो अमित (एसडीएम) है, यह नागौर में भी रहा हुआ है। इसने मेरे लोगों को भी तंग किया। किस तरह से यह काम करता है, रेड डालता है, यह आपको अभी पता नहीं। इस मामले को जाट-मीणा बनाने की कोई जरूरत नहीं है। इसे एक झापड़ नहीं, बल्कि तीन-चार थप्पड़ लगने चाहिए थे। जब वह नागौर में था, उस समय मैं उसे मार नहीं पाया, लेकिन यह काम नरेश मीणा ने कर दिया, और उसने ठीक किया। क्या मैं ही सबको मारकर घूमूंगा?…पूरी खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान में सर्दी और प्रदुषण का कहर: नागौर में AQI 167, तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर