Spotnow news: एक दुखद हादसा हुआ। जोधपुर के पीपाड़ क्षेत्र में एक ट्रेलर के पलटने से एक अल्टो कार पूरी तरह से बिखर गई। इस हादसे में ज्वेलरी व्यापारी और उनकी पत्नी की जान चली गई। यह हादसा रविवार रात करीब 8 बजे मेगास्टेट हाईवे 21 दांतीवाड़ा-मेड़ता मार्ग पर मालावास के पास हुआ।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जलमहल में कूदी विवाहिता, नोट में लिखा- उसे एक दिन के लिए जेल में रखो
जानकारी के अनुसार- मेड़ता शहर की पंडित दीनदयाल कॉलोनी के निवासी खेमराज सोनी (36) और उनकी पत्नी मोनिका (34) पीपाड़ में अपने भतीजे की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। शादी के बाद वे मेड़ता शहर लौट रहे थे, जब उनका सामना एक ट्रेलर से हुआ। ट्रेलर के ड्राइवर ने सड़क पर अचानक आ गए एक सांड को बचाने की कोशिश की, लेकिन कट मारने के चलते ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर पलटने से खेमराज की कार इसके नीचे दब गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में विवाहिता का अपहरण, लाखों के गहने चोरी
ट्रेलर में चूने से भरे करीब 60 टन के कट्टे लदे हुए थे। भारी ट्रेलर के नीचे दबने से कार पूरी तरह पिचक गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर 3 क्रेन और 2 जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटाया गया और कार में फंसे हुए खेमराज और मोनिका को बाहर निकाला गया।
इस हादसे में खेमराज की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि मोनिका की सांसे चल रही थीं। उन्हें पीपाड़ अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: AAI CLAS में सुरक्षा स्क्रीनर के 274 पदों पर भर्ती, 35,000 मासिक वेतन
यह दोनों मेड़ता शहर के नन्हा बाजार में ज्वेलरी की दुकान चलाते थे और अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहते थे। उनके 7 साल के बेटे और 5 साल की बेटी अब अनाथ हो गए हैं। दंपति का अंतिम संस्कार आज दोपहर को मेड़ता शहर में किया जाएगा।