Spotnow news: नाडी (छोटा तालाब) में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के पलाई गांव में सोमवार को यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई-बहन खेत पर जाते हुए नाडी की पाल से फिसलकर उसमें गिर गए।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को किया गिरफ्तार
पलाई गांव के सीताराम गुर्जर जो कि किसान और पशुपालक हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी खेत पर गई हुई थीं और वह खुद बकरियां चराने गए थे। उनके बच्चे 6 वर्षीय अनमोल और 5 वर्षीय दीपक सोमवार को स्कूल नहीं गए थे क्योंकि दोनों की तबीयत खराब थी।
करीब दोपहर 12.30 बजे, जब दोनों बच्चे घर से खेत की तरफ जा रहे थे, तब हादसा हुआ। घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित नाडी की पाल से गुजरते हुए दोनों का पैर फिसल गया और वे नाडी में गिर गए। बच्चों ने बचने के लिए शोर मचाया लेकिन मौके पर पहुंचे राहगीर तब तक उन्हें बाहर नहीं निकाल पाए।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज: एक भी विधायक नहीं तो क्या रद्द हो सकती है आरएलपी (रालोपा) की मान्यता ?
सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। हालांकि दोनों की जान जा चुकी थी। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम 4 बजे दोनों शव परिजनों को सौंपे गए।
इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। सीताराम के परिवार में 4 बच्चे थे। जिनमें अब केवल 2 बच्चे जीवित हैं। यह हादसा गांव में दुख की लहर छोड़ गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज: महाभारत काल के दिव्य कपीध्वज रथ से प्रेरित 15 किलो चांदी-सोने से बना रथ