Spotnow news: शहीद की पत्नी ने ससुरालवालों पर करोड़ों रुपये हड़पने का मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि ससुरालवालों ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और जान से मारना की कोशिश की।
राजस्थान न्यूज़: सीकर में लेपर्ड ने मचाया हड़कंप: एक युवक गंभीर रूप से घायल, घरों में छिपे लोग
पुलवामा में शहीद हुए रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू लांबा ने बताया कि जिस देवर को नौकरी दिलवाने के लिए धरना दिया था, आज उसी ने धोखाधड़ी से पैसा हड़प लिया है।
जयपुर के हरमाड़ा थाने में दी गई रिपोर्ट में मंजू लांबा ने बताया कि पति के शहीद होने के बाद उनके बैंक अकाउंट में सरकारी फंड और विभिन्न ट्रस्ट-फाउंडेशन से करीब 5 करोड़ रुपये की रकम जमा हुई थी। उन्होंने सोचा था कि यह पैसे बेटे की पढ़ाईराजस्थान न्यूज़: पति को छोड़ पड़ोसी के साथ भागी 22 वर्षीय विवाहिता और अन्य जरुरी कार्यों में काम आएंगे। लेकिन कुछ सालों में उनके ससुर बाबूलाल, सास घीसी देवी, और देवर जितेंद्र ने ब्लांक चेकों पर साइन करवाकर सारे पैसे निकाल लिए।
राजस्थान न्यूज़: पति को छोड़ पड़ोसी के साथ भागी 22 वर्षीय विवाहिता
मंजू लांबा ने देवर जितेंद्र पर उनके बैंक अकाउंट में नॉमिनी और मोबाइल नंबर बदलने का आरोप लगाया
रामपुरा डाबरी में अप्रैल 2022 में 505 वर्गगज का एक प्लॉट दिलवाने के बाद, धोखे से देवर जितेंद्र ने रजिस्ट्री के दौरान आधे प्लॉट को अपने नाम करवा लिया। जब इस बारे में विरोध किया गया, तो ससुरालवालों ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
आरोप है कि 5 जुलाई 2024 को जितेंद्र ने जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मरवाने के लिए किसी परिचित को भेजा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वह घर पहुंची, तो उसके अलमारी में रखे गहने और दस्तावेज गायब थे।
राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी का कॉल आया
जून 2024 में वह आमेर में अलग रहने लगी और सितंबर 2024 में ससुरालवालों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मार्च 2023 में मंजू लांबा ने इस अन्याय के खिलाफ मुंह में घास (दूब) डालकर सचिन पायलट के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस अब इस मामले की जांच में लग गई है।