राजस्थान न्यूज़: व्यापारी की बेटी का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद ससुराल पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। इस पर दुल्हन के दादा ने पुलिस में मामला दर्ज किया।
दुल्हे के परिजनों का आरोप है कि शादी से पहले दुल्हन का किसी युवक के साथ संबंध था। और उनको दुल्हन का एक अश्लील वीडियो भी मिला है।
राजस्थान न्यूज़: कुचामन में फिरौती मांगने के मामले में संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर रही है पुलिस
जानकारी के अनुसार- युवती के दादा ने रिपोर्ट में बताया कि उनका सूरत (गुजरात) में कपड़े का व्यापार है। उनकी 23 साल की पोती की सगाई सीकर में की गई, जिसके बाद शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। और बारात के आने का इंतजार किया जा रहा था। जब बारात समय पर नहीं पहुंची, तो उन्होंने दूल्हे के पिता से कॉल पर बात की तो सामने आया कि पोती का एक अश्लील वीडियो वायरल हो गया है। जिस कारण ससुराल वालों ने शादी से इनकार कर दिया।
राजस्थान न्यूज: कुचामन के 5 व्यापारियों को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी
इसके बाद दादा ने पोती से इस मामले के बारे में बातचीत की, तो पता चला कि सूरत में जब वह कॉलेज में पढ़ती थी। उस दौरान एक लड़के ने जबरदस्ती साथ ले जाकर उसका रेप किया और फोटो और वीडियो भी बना ली, और बाद में ब्लैकमेल करता रहा।
पीड़िता के दादा ने रिपोर्ट में बताया कि इसी लड़के ने उनकी पोती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिस कारण आज उसकी शादी टूट गई।
राजस्थान न्यूज़: गौतस्कारों और पुलिस के बीच फायरिंग: एक तस्कर श्मशान की दीवार से गिरा, 4 फरार
चुरु पुलिस ने जीरो नंबर FIR काटकर सूरत भेज दी है। क्योंकि यह मामला सूरत की लिंबायत पुलिस से जुड़ा है। अब इस मामले में सूरत पुलिस आगे की जांच करेगी।