राजस्थान न्यूज: एक ही परिवार के 4 लोगों के सुसाइड करने की घटना सामने आई है। यह घटना इतनी दर्दनाक है कि मरने वालों में तीन साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। पुलिस को सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची, और शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया।
राजस्थान न्यूज: खींवसर जीतकर आए रेवंतराम डांगा ने ट्रैक्टर से पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली
पुलिस के अनुसार- मर्तकों की पहचान झालावाड़ के जेताखेड़ी निवासी नागू सिंह (38), पत्नी संतोष देवी पत्नी नागू सिंह (30), और बेटे युवराज सिंह (7), तीन साल का छोटा बेटा शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि- पुलिस को आज (मंगलवार) सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि एक परिवार के 4 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दंपति के शव को फंदे से नीचे उतारा। और उसके पास ही पलंग पर दोनों बच्चों के शव भी मिले। पुलिस का मानना है कि दंपति ने पहले दोनों बच्चों की जान ली, फिर खुद ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया।
राजस्थान न्यूज़: व्यापारी की बेटी का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दुल्हे के पिता ने रिश्ता तोड़ा
पुलिस की निगरानी में शवों को चौमहला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। अब इस घटना में पुलिस सुसाइड के कारणों के बारे में पता कर रही है।