राजस्थान न्यूज़: भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री मीडिया के सामने आज (शुक्रवार) अपनी सरकार को कोसते नजर आए। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मेरी ही सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
राजस्थान न्यूज़: CI कविता शर्मा ने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ दी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि CI कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस की सरकार में भी उसका कोई बाल बांका नहीं कर पाया। अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
मंत्री मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण की वीडियो क्लिप दिखाते हुए बताया कि- भारतीय नागरिक संहिता पर प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा करते हुए एक जनसभा में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी नागरिक को बिना रिटर्न ऑर्डर के हिरासत में नहीं ले सकता।
मंत्री- सरकार मेरी है, तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा
आगे किरोड़ीलाल ने बताया कि- महेश नगर थाने की CI कविता शर्मा जबरन दो युवतियों को जिनका नाम मंजू शर्मा और ममता गुर्जर है को उठाने गई थी। मेरी ही गलती हो गई कि मैं उन्हें वहां बचाने के लिए पहुंच गया। आगे से मौके पर नहीं जाऊंगा, क्योंकि ऐसा करने पर तो मेरे पर ही मुकदमा दर्ज हो जाता है।
राजस्थान न्यूज़: युवक ने किया खेत में सुसाइड, इंस्टा पर लिखा- मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा
क्या है पूरा मामला?
CI कविता शर्मा एसआई भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता विकास विधूणी के घर मंगलवार रात को करीब साढ़े 11 बजे पहुंची। विधूणी महावीर नगर में अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। जैसे ही यह खबर मंत्री किरोड़ीलाल को मिली, वह तुरंत वहां पहुंचे।
राजस्थान न्यूज़: सांवलिया सेठ मंदिर: 1 किलो सोने की बिस्किट, 23 करोड़ नकद और चांदी की पिस्तौल
मंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विधूणी के घर में घुसकर उसके परिवार को परेशान किया और उसे और उसकी पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। मंत्री ने कहा PM के जयपुर दौरे को लेकर गलत रिपोर्ट दी गई है, इसलिए पुलिस इस तरह लोगों को तंग कर रही है….पूरी खबर पढ़ें
राजस्थान न्यूज: 10 साल की मासूम से 3 दिन तक रेप करने वाले को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा