राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह लगभग 10 बजे जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट’ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कपड़ों पर हाथ से प्रिंटिंग की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को वीरता का प्रतीक चंदन की लकड़ी से निर्मित एक तलवार भेंट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि- राजस्थान राइजिंग के साथ रिलायबल भी है। राजस्थान वक्त के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों का सामना करना और नए अवसर बनाने का नाम राजस्थान है। राजस्थान की जनता ने भारी बहुमत से जीताकर रिस्पोंसिव रिफॉर्मिव सरकार बनाई है। राजस्थान का क्षेत्रफल तो बड़ा है ही साथ ही यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान दुनिया के उन खास स्थानों में से एक है। जहां लोग शादी और जीवन के महत्वपूर्ण पलों को खास बनाने के लिए आते हैं। इसके अलावा राजस्थान में वाइल्डलाइफ के लिए भी बहुत बड़ा अवसर है। यहां रणथम्भौर और केवलादेव जैसे स्थल हैं। जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान हैं।
राजस्थान न्यूज़: REET पेपर लीक मामले में सूरजाराम जाट, विमला विश्नोई और विपलेश कुमार को किया गिरफ्तार
राजस्थान सरकार द्वारा किए कार्यों की सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल और उनकी टीम द्वारा किए गए शानदार कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सभी प्रकार के विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, जो राज्य की प्रगति को दर्शाते हैं।
और भारत की आजादी के बाद सत्ता में आई सरकारों की प्राथमिकता ना देश का विकास था और ना ही यहां की विरासत। इसका भारी खामियाजा राजस्थान को उठाना पड़ा। आज हमारी सरकार विकास और विरासत के मंत्र पर काम कर रही है। इसका बड़ा लाभ राजस्थान के लोगों को मिल रहा है।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- PTI भर्ती में फर्जी कैंडिडेट्स को जेल भेजा जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि समिट से पहले ही राज्य सरकार विभिन्न कंपनियों के साथ 35 लाख करोड़ रुपये के समझौते (MOU) कर चुकी है। इस प्रयास का सीधा लाभ राजस्थान और यहां के नागरिकों को मिलेगा।
आनंद महिंद्रा बोले- 63,000 रोजगार सृजित किए
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ‘खम्माघणी’ से अपनी बात शुरू की और कहा कि जयपुर पहुंचते ही उन्हें बावड़ियों की याद आई, जो राजस्थान के लोगों की नवाचार और मेहनत का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पानी बचाने और उसे साफ करने के लिए अद्वितीय तकनीकें विकसित की गईं हैं।
महिंद्रा ग्रुप का राजस्थान के साथ गहरा संबंध है हम 2002 से जयपुर में ट्रैक्टर बना रहे हैं और महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर 143 कंपनियों से 7,000 करोड़ रुपए का निवेश लाकर 63,000 रोजगार सृजित कर रही है।
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन बोले- 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे
कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि राजस्थान में हमारे 6 प्रमुख व्यवसाय चल रहे हैं, जिनमें 20,000 लोग काम कर रहे हैं। अब तक हमने राज्य में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हमारे सीमेंट व्यवसाय की क्षमता 20 मिलियन टन है, जो यूके से भी अधिक है।
राजस्थान न्यूज: कुचामन फिरौती मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
राजस्थान में हमारे टेलीकॉम व्यवसाय के 8 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ता हैं और 10,500 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाई है। आने वाले वर्षों में हम 50,000 करोड़ रुपये तक निवेश बढ़ाएंगे, जिसमें सीमेंट, नवीकरणीय ऊर्जा, टेलीकॉम और रिटेल शामिल हैं। हम नाथद्वारा में 10 मिलियन टन सीमेंट क्षमता का नया प्लांट और ज्वेलरी रिटेल का विस्तार करेंगे।
अडाणी ग्रुप के एमडी बोले- 7.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश
अडाणी ग्रुप के एमडी करण अडाणी ने हाल ही में घोषणा की कि उनका ग्रुप राजस्थान में चार नए सीमेंट प्लांट स्थापित करेगा और कुल 7.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इस निवेश का आधा हिस्सा अगले पांच वर्षों में लागू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अडाणी ग्रुप राज्य में ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम का भी विकास करेगा, और जयपुर एयरपोर्ट पर विश्व स्तरीय विकास कार्य किए जाएंगे।
राजस्थान न्यूज़: किरोड़ीलाल मीणा बोले- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया
वहीं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश की बात की। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने राज्य में अपनी कंपनी के प्रयासों का उल्लेख किया और राजस्थान के विकास में अपनी कंपनी के योगदान पर भी प्रकाश डाला।
इस समिट में कई उद्योगपति जैसे गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, और अनिल अग्रवाल, उपस्थित थे।
राजस्थान न्यूज़: सांवलिया सेठ मंदिर: 1 किलो सोने की बिस्किट, 23 करोड़ नकद और चांदी की पिस्तौल