राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस नेता के बेटे के फार्म हाउस पर विदेशी कुत्तों की लड़ाई पर सट्टेबाजी का बड़ा मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार- हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार देर रात छापा मारकर मौके से 81 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। जिनमें कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य भानीराम बगड़िया नेता का बेटा अमन बगड़िया भी शामिल है।
राजस्थान न्यूज़: टोल मांगने पर तस्करों ने फायरिंग की, बोले- गैंगस्टर हैं
पुलिस को फार्म हाउस पर विदेशी नस्ल के 19 प्रतिबंधित कुत्ते मिले। जिनमें से कुछ घायल अवस्था में थे। इन कुत्तों की लड़ाई पर करोड़ों रुपये का दांव लगाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से 15 वाहन जब्त किए और कुछ लोगों के पास से लाइसेंसी हथियार भी बरामद किए।
पंजाब और हरियाणा के आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश लोग पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। ये लोग प्राइवेट गाड़ियों से कुत्तों को लेकर आए थे। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर बुल्ली ग्रुप नाम से एक ग्रुप बना रखा था। जिसके 250 से अधिक सदस्य हैं। इस ग्रुप के जरिए कुत्तों की लड़ाई के आयोजन की सूचना साझा की जाती थी।
राजस्थान न्यूज़: प्रशासन से नाराज होकर पेड़ पर चढ़े बुजुर्ग किसान नेता
पुलिस थाने में जगह कम पड़ी
पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस पर छापे के दौरान कुछ लोग दीवार कूदकर फरार हो गए। गिरफ्तार लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि थाने की हवालात में जगह कम पड़ गई। आरोपियों का मेडिकल मुआयना कराने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बस मंगानी पड़ी।
पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली सुचना
यह कार्रवाई उस समय हुई जब सूचना मिली कि फार्म हाउस में देश में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों की लड़ाई करवाई जा रही है। पकड़े गए कुत्तों में पाकिस्तानी और अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते शामिल थे। ये कुत्ते फार्म हाउस में पुलिस निगरानी में हैं। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राजस्थान न्यूज़: जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आज जैसलमेर में, एरेटेड ड्रिंक्स पर 35% GST का प्रस्ताव