राजस्थान न्यूज़: राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल एसएमएस अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने हाल ही में हुए जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे में घायल हुए मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की। साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अशुभ बताया।
राजस्थान न्यूज़: कारोबारियों के यहां रेड में 12 करोड़ के गहने और करोड़ों की नकदी बरामद
बेनीवाल ने मीडिया से की बातचीत
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल शर्मा राजस्थान के लिए अशुभ है। आगे पता ही नहीं राजस्थान में क्या-क्या घटनाएं घटेंगी। ईश्वर बचाइए अब तो राजस्थान को, इस हादसे की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को लेनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री भी इसी इलाके से तालुकात रखते हैं। कई विभाग हैं उनके पास किसी न किसी को तो इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी होगी।
कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस ने कैसे पेपर लीक करवाए। अब भाजपा की गोद में जाकर बैठ गई है। ये कहते हैं की हम भाजपा का विरोध करेंगे, लेकिन इनको डराकर चुप करवा देते है।
राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस नेता के बेटे के फार्म हाउस पर छापा, 81 गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज़: सड़कों पर उतरने की तैयारी
बेनीवाल ने राज्य में बिगड़ते हालातों पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि हम जल्द ही सड़क पर उतरकर इन घटनाओं का विरोध करेंगे। जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़नी होगी। इस दौरान उन्होंने एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट के लिए सांसद कोष से 50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल 23 मरीज भर्ती हैं। जिनमें से कुछ की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
बर्न डिपार्टमेंट के प्रमुख ने कहा कि तीन मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं और दो का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया है। जिससे उनके ठीक होने की संभावना बढ़ गई है। जल्द ही कुछ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
राजस्थान न्यूज़: टोल मांगने पर तस्करों ने फायरिंग की, बोले- गैंगस्टर हैं