राजस्थान न्यूज़: नागौर जिले के मेड़ता के रियांबड़ी कस्बे में एक ज्वेलरी दुकान पर मंगलवार रात को तीन नकाबपोश चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
ये बदमाश बजरंग गढ़ बालाजी ज्वेलर्स के शटर को तोड़कर अंदर घुसे और महज 2 मिनट में 19 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए।
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री बोले- 11,500 ग्राम पंचायतों में अटल प्रेरक नियुक्त किए जाएंगे
चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें चोरों का हुलिया साफ नजर आ रहा है। एक चोर के हाथ पर बना टैटू भी स्पष्ट दिख रहा है।
राजस्थान न्यूज़: 2 मिनट में लाखों का माल साफ
दुकान के मालिक रामप्रसाद सोनी (55) जो रियांबड़ी के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी दुकान कस्बे के ग्रामीण बैंक के पास स्थित है। मंगलवार रात करीब 2:30 बजे तीन बदमाश दुकान के पास आए। उन्होंने पहले शटर तोड़ने और आसपास की निगरानी करने में वक्त लगाया।
राजस्थान न्यूज़: स्कूल में बाबा से कराया इलाज, संक्रमण के कारण बच्चे की मौत
इसके बाद ठीक 3:02 बजे चोर दुकान के भीतर दाखिल हुए और 3:04 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोर दुकान से लगभग 15 किलो चांदी, 60 ग्राम सोना, 50 हजार रुपये नकद और अन्य सामान ले गए। चोरी की कुल लागत लगभग 19 लाख रुपये आंकी गई है।
घटना के दौरान रात करीब 3 बजे चौकसी कर रहे पहरेदार ने मुख्य चौराहे पर सीटी बजाई। इस आवाज को सुनते ही चोर घबराकर जल्दी-जल्दी सामान समेटकर दुकान से बाहर निकल गए और पास की गली से होते हुए भाग निकले। बाद में चोरों ने कुछ दूरी पर जाकर ज्वेलरी के खाली डिब्बे फेंक दिए।
पुलिस जुटी चोरों की तलाश में
पादूकलां थाने के अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों बदमाश स्पष्ट दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।
रियांबड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष गजेंद्र वैष्णव और स्वर्णकार समाज के तहसील अध्यक्ष लालचंद सोनी ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। व्यापारी वर्ग ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है।
राजस्थान न्यूज़: अमेरिका में ड्रग माफिया सुनील यादव की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी