राजस्थान न्यूज़: जयपुर के चौमूं इलाके में शुक्रवार सुबह एक कोचिंग संस्थान की बस का ब्रेक फेल होने के कारण बड़ा हादसा हो गया।
राजस्थान न्यूज़: मीरा बाई पर बयान को लेकर माफी मांगने को मजबूर हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
नेशनल हाईवे-52 पर भोजलावा कट के पास निर्माणाधीन पुलिया से टकराने के कारण बस में सवार 10 विद्यार्थी घायल हो गए। हादसे में कोचिंग शिक्षक आनंदीलाल शर्मा (40) की मौत हो गई, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर है।
30 बच्चों को लेकर जा रही थी बस
यह घटना सुबह करीब 9:40 बजे हुई। जब बस इटावा से चौमूं के सारांश कोचिंग इंस्टीट्यूट जा रही थी। इंस्टीट्यूट में NEET की तैयारी करवाई जाती है। बस में कुल 30 छात्र सवार थे।
राजस्थान न्यूज़: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
सूत्रों के मुताबिक- ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
छात्र और ड्राइवर घायल
अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने शिक्षक आनंदीलाल शर्मा जो बावड़ी की ढाणी (तिगरिया) के निवासी थे, को मृत घोषित कर दिया।
डेगाना न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन में संतोष पारीक बनीं प्रदेश महासचिव
एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य 8 छात्रों और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।